शनिवार, 12 अक्टूबर 2013

FACEBOOK पर फेक अकाउंट


आज सोशल नेटवर्किंग की हमारी दुनिया में बहुत अहम जगह बन गई है। लाखों लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका फेसबुक इस्तेमाल करने में आसान है और एंटरटेंमेंट का साधन भी है। इसमें कोई शक नहीं कि फेसबुक दुनिया की सबसे पॉपुलर साईट बन चुकी है। इस सोशल नेट्वर्किंग साईट ने इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर्स को जोड़ा है। इसके यूनिक शेयरिंग और लाइक के कारण लोगों तक इसकी पहुंच बहुत तेजी से हुई। युवा तो युवा, बच्चे और बूढ़े भी फेसबुक से चिपके रहते हैं। एक पुरानी कहावत है कि सिक्के के दो पहलू होते हैं। फेसबुक की लोकप्रियता के चलते इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है। कई लोग फेसबुक पर फेक अकाउंट बना कर दूसरों को परेशान करते हैं। इतना ही नहीं कई तरह के साइबर क्राइम का कारण भी फेसबुक बन चुका है। फेसबुक पर कई बार हैकर्स भी फेक अकाउंट का सहारा लेते हैं। 2012 में जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक 76 मिलियन अकाउंट फेक साबित हुए थे। इस वजह से सेलेब्रिटी पेज जैसे लेडी गागा के ऑफिशियल फैन पेज पर 65,505 फेक लाइक थे। खुद फेसबुक के पेज पर 1,24,919 फेक लाइक थे। फेक अकाउंट को पहचानना काफी आसान होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से आप फेसबुक पर बने फेक अकाउंट को पहचान कर उससे बच सकते हैं। प्रोफाइल पिक्चर और अन्य फोटोज- किसी भी रियल अकाउंट होल्डर की कम से कम एक या दो असली तस्वीरें फेसबुक पर होती हैं। अगर आपको कोई रिक्वेस्ट आती है तो सबसे जरूरी है कि आप अंजान व्यक्ति की प्रोफाइल चेक करें। अगर उसमें कोई भी रियल फोटो नहीं दिखती है तो हो सकता है कि यह फेक प्रोफाइल हो। अगर कोई असली जैसी लगने वाली फोटो दिखती है तो उसे आप गूगल पर सर्च भी कर सकते हैं। इसके लिए 1. जिस फोटो को सर्च करना है उसे अपने डेस्कटॉप पर सेव करें। 2. अपना ब्राउजर खोलें। 3. गूगल इमेज पर जाकर फोटो को ड्रॉप कर दें। गूगल अपने आप उस फोटो से मिलती-जुलती हर फोटो आपको दिखा देगा। नेम सर्च- सिर्फ फोटो ही नहीं अगर आपको किसी भी प्रोफाइल के फेक होने का शक है तो उस प्रोफाइल नेम को भी गूगल सर्च कीजिए। अगर वो असली नाम होगा तो गूगल पर कोई ना कोई मिलता-जुलता सर्च रिजल्ट आपको मिल ही जाएगा। सेलेब्रिटी प्रोफाइल- अगर किसी ऐसे इंसान ने आपको प्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है जो कोई लोकप्रिय इंसान होने का दावा करता है तो सावधान हो जाएं। कोई भी सेलेब ऐसे किसी को रिक्वेस्ट नहीं भेजता। एक सर्वे के मुताबिक ऐसे केस में 90 प्रतिशत फेक अकाउंट होते हैं। फेक जेंडर- एक रिसर्च के मुताबिक 95 प्रतिशत फेक अकाउंट किसी लड़की के नाम से बनाए जाते हैं। पुरुषों को लड़कियां आकर्षक लगती हैं और लड़कियों से किसी लड़की की अच्छी दोस्ती हो सकती है। इसलिए किसी भी अंजान लड़की को दोस्त बनाने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें। ना करें अजनबियों से बात- अगर कोई आपको प्राइवेट मैसेज भेज रहा है तो उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले कम से कम 2 बार सोच लें। अगर आप किसी अजनबी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना चाहते हैं तो उसके असली दोस्तों, प्रोफाइल पिक्चर के बारे में जांच-पड़ताल करने से झिझकिए मत। बर्थ डेट चेक करें- यह बात ध्यान देने योग्य है कि फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाने वाले लोग 1/1/XX और 31/12/XX जैसी डेट ऑफ बर्थ का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। प्रोफाइल को ध्यान से पढ़ें- जो लोग फेक अकाउंट बनाते हैं उनकी प्रोफाइल में या तो एडुकेशन डीटेल्स होती ही नहीं है या फिर किसी ऊंचें संस्थान का नाम दिया होता है। कभी-कभी कोई 24 साल का इंसान दावा करता है कि वो किसी कंपनी का CEO है। ऐसे लोगों से बचना चाहिए। स्टेटस अपडेट, कमेंट, लाइक- अगर कोई फेक अकाउंट है तो उसे बनाने वाला इंसान फेसबुक के किसी भी सोशल ईवेंट पर कम रहेगा। ना ही ज्यादा स्टेटस अपडेट होगी और ना ही कमेंट और लाइक। ऐसे अकाउंट से बचना चाहिए। फेक यूजर को करें अनफ्रेंड- सारी जांच पड़ताल करने के बाद अगर आपको लगता है कि यूजर फेक है और उसकी रीक्वेस्ट आप एक्सेप्ट कर चुके हैं तो उसे फौरन अनफ्रेंड कर दें।
(ratantimes)

रविवार, 29 सितंबर 2013

अकाउंट का राज


आईये आज हम  चेकबुक के बारे मे चर्चा करेंगे ।चेक बुक के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आप में से कई लोगों ने किसी के लिए चेक इश्यू किया होगा तो किसी को चेक मिला होगा। मुद्दा ये है कि चेक से हम सभी का पाला पड़ता रहता है। अगर आपसे पूछा जाए की चेक पर क्या-क्या होता है तो आप क्या कहेंगे। अमाउंट, साइन, नाम आदी पर इसके अलावा भी कई ऐसी जानकारियां रहती हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं रहता है। ये होती हैं बैंक से संबंधित जानकारियां। आप सोच रहे होंगे कि ये जानना क्यों जरूरी है। बात यह है कि इस तरह की जानकारी आपको काफी स्मार्ट बना सकती है। एक चेक आपके बैंक अकाउंट की पूरी कुंडली सबके सामने ला सकता है। चेक नंबर 6 डिटिट का होता है। यह आपके चेक बुक की रनिंग सीरीज का नंबर होता है। किसी भी तरह के रिकॉर्ड के लिए सबसे पहले चेक नंबर ही देखा जाता है। अगर आप किसी को चेक इश्यू कर रहे हैं तो सबसे जरूरी है चेक नंबर। MICR कोड- इसका मतलब होता है मैगनेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन। यह नंबर बैंक को उस ब्रांच का पता लगाने में मदद करता है जिससे चेक इश्यू किया गया है। चेक के इस कोड को एक खास चेक रीडिंग मशीन पढ़ती है। यह 9 अंको का एक नंबर होता है जो चेक के लिए बेहद जरूरी होता है। यह नंबर तीन अलग-अलग भागों में बांटा जाता है। सिटी कोड- MICR कोड के पहले तीन डिजिट सिटी कोड होते हैं। यह आपके शहर के पिन कोड के पहले तीन डिजिट ही होते हैं। इस नंबर को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि किस शहर से आपका चेक आया है। बैंक कोड- MICR कोड के अगले तीन अंक उस बैंक की जनम कुंडली खोलते हैं जो हर बैंक का एक यूनीक कोड होता है। इस कोड से आप बैंक का पता लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर ICICI बैंक का कोड होता है 229, HDFC का 240. ब्रांच कोड- MICR कोड के आखरी तीन डिजिट होते हैं ब्रांच कोड। हर बैंक का अपना अलग ब्रांच कोड होता है। यह कोड बैंक से जुड़े हर ट्रांजेक्शन में इस कोड का प्रयोग किया जाता है। बैंक अकाउंट नंबर- आपके चेक में मौजूद एक और खास नंबर होता है जिसपर शायद आपका ध्यान गया हो। यह होता है आपका बैंक अकाउंट नंबर। यह नई चेक बुक्स में होता है। अगर आपका ध्यान पुरानी चेक बुक पर जाएगा जो कोर बैंकिंग सॉल्यूशन से पहले प्रिंट की गई थी उसमें यह नंबर नहीं होता है। ट्रांजेक्शन आईडी- आपके चेक के नीचे छपे नंबरों में से अंतिम दो अंक दिखाते हैं आपका ट्रांजेक्शन आईडी। 29, 30 और 31 एट पार चेक को दर्शाते हैं और 09, 10 और 11 लोकल चेक को। अब समझे आप क्या-क्या बता सकता है आपका चेक।

शनिवार, 17 अगस्त 2013

आपका मोबाइल गुम या चोरी हुआ हो तो उसे खुद खोजें इस तरह


इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स हैं जो आपको खोया या चोरी मोबाइल ढूंढने में मदद करते हैं, तो अगर अगली बार आपका मोबाइल चोरी हो जाए या खो जाए तो आप इन वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल सर्विलांस पर लगाने के लिए पुलिस के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। बस आपको इन साइट्स पर अपने फोन का आईएमईआई नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इन वेबसाइट्स पर आपको ऐसे कई सॉफ्टवेयर मिलेंगे जो कि आप फ्री में अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल चोरी या गुम होने पर ये सॉफ्टवेयर उसकी असल लोकेशन दिखाएंगे, जो कि आपके फोन के आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्वीपमेंट आईटेंडीफाइंग) नंबर पर आधारित होगी। इसके अलावा ये वेबसाइट्स आपको कई तरीके भी बताती हैं, जिनसे आप अपने फोन की चोरों से सुरक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा कई टोल फ्री नंबर भी इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं, जो आपको फोन खोजने में गाइड करेंगे। तो जब भी नया फोन खरीदें, सबसे पहले अपने फोन का आईएमईआई नंबर *#06# पर डायल कर नोट करा लें। इसके बाद इन वेबसाइट्स पर रजिस्ट्रेशन कराएं और खोजें अपना खोया हुआ गैजेट। ये हैं कुछ प्रमुख वेबसाइट्स www.bhartiyamobile.com www.microlmts.net www.trackimei.com www.in.blackberry.com www.lookout.com
"Ratan Times"

सोमवार, 20 मई 2013

TV GUIDE





आज मैं एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी शेयर कर रहा हूँ जहाँ से आप सभी मुख्य टी वी के कार्यक्रमों की जानकारी ले सकते है.इस वेबसाइट पर सात दिनों के सभी कार्यक्रमों को दिखाया जाता है.साथ ही कार्यक्रमों  की संक्षिप्त जानकारी भी आपको मिल जायेगी.आप वेबसाइट पर दिए हुए आइकोन पर क्लिक करें और उसके सभी दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों  की जानकारी प्राप्त करे.


शनिवार, 18 मई 2013

यात्रा से पहले इंटरनेट पर घूम लें !


संग्रहनीय आलेख:

छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का मन है तो इंटरनेट की मदद लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। यात्रा की प्लानिंग करने से लेकर रेल और हवाई यात्रा के टिकट कटवाने, सस्ते किरायों की खोज करने से लेकर घर बैठे ही होटल बुकिंग करवाने और सस्ते में वैकल्पिक ठिकानों पर ठहरने का इंतजाम करने के लिए इंटरनेट पर काफी ठिकाने मौजूद हैं। इंटरनेट की मदद से कैसे आप समय, झंझट और पैसा तीनों की बचत कर सकते हैं 

1. यात्रा की प्लानिंग
सबसे पहले सवाल आता है कि इस बार की छुट्टियों में जाएं कहां। फैसला करने से पहले एक नजर ट्रैवल इन्फर्मेशन वेबसाइट्स पर जरूर डाल लें जो आपको यह फैसला करने में मदद करेंगी।

इन्क्रेडिबल इंडिया (incredibleindia.org): यह भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से चलाई जाने वाली अच्छी और उपयोगी वेबसाइट है जिसमें देश भर के पर्यटन स्थलों के बारे में काम की जानकारी मिलती है। इसमें Travel सेक्शन में जाएं और अपनी पसंद का क्षेत्र (उत्तर भारत, दक्षिण भारत वगैरह) चुनें। या फिर अपनी दिलचस्पी बताएं, जैसे- नेचरल ब्यूटी, वाइल्ड लाइफ, हेरिटेज साइट्स, बुद्धा सर्किट वगैरह- वगैरह। इसके बाद आपको दर्जनों टूरिस्ट डेस्टिनेशन सुझाए जाएंगे जिनमें से अपनी सुविधा और पसंद के लिहाज से चुनाव कर उस डेस्टिनेशन के बारे में सारा ब्यौरा पढ़कर जरूरी तैयारी कर सकते हैं।

लोनली प्लैनेट (lonelyplanet.com/india): मशहूर अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मैगजीन लोनली प्लैनेट के इस ट्रैवल पोर्टल पर भारत के साथ दुनिया भर के मशहूर ठिकानों के बारे में जानकारी मिलेगी। Places In India लिंक पर क्लिक करके देखें। भारत के पचासों टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की एल्फाबेटिकल लिस्ट हाजिर हो जाएगी, जिसमें से पसंदीदा जगह का चुनाव कर आगे ब्यौरा देखा जा सकता है। कोई टूरिस्ट डेस्टिनेशन क्यों अच्छी है, वहां जाने का सही वक्त क्या है, उसकी क्या ऐतिहासिक अहमियत है और वहां जाते समय किस- किस बात का ध्यान रखना चाहिए, सारी जानकारी यहां मिलेगी। अगर विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं तो पोर्टल के होमपेज पर Destinations लिंक के जरिए किसी भी महाद्वीप और अपनी पसंद के देश को चुनें।

प्लेसेज ऑनलाइन (placesonline.com): विदेश में यात्रा के इच्छुक सैलानियों को यहां दस हजार से ज्यादा एक्जॉटिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की जानकारी मिलेगी। अगर फैसला करने में दिक्कत हो रही है तो Travel Ideas लिंक को आजमाकर देखें जहां साइट मौसम, भूगोल और लोकप्रियता के लिहाज से सुझाव देती है कि आपके लिए कहां जाना ठीक रहेगा। इसका Community फीचर बहुत उपयोगी है यहां टूरिस्ट खुद अपने अनुभव लिखते हैं और शहरों, होटलों वगैरह के रिव्यू करते हैं। उनके लिए हुए फोटो, विडियो भी देखने को मिलेंगे और यात्रा की दिलचस्प कहानियां भी। यह सब इसलिए ताकि आपको फैसला लेने में आसानी हो जाए

मस्ट सी इंडिया (mustseeindia.com): भारत में यात्रा के लिए अच्छे ठिकानों का ब्यौरा देने वाली एक और वेबसाइट है यह जहां एल्फाबेटिकल लिस्ट और क्षेत्र के हिसाब से पसंदीदा स्थानों का ब्यौरा देखा जा सकता है। आप चाहें तो पर्यटन स्थलों को सर्च भी कर सकते हैं। हर शहर में घूमने-फिरने और समय बिताने के ठिकानों की जानकारी देने के साथ-साथ ठहरने के विकल्प भी देखे जा सकते हैं।


2. यात्रा टिकट का इंतजाम



रेल टिकट :
ट्रेन से यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे की https://irctc.co.in/नामक वेबसाइट काफी उपयोगी है। हालांकि मौके-बेमौके यह बड़ी संख्या में होने वाले हिट्स का दबाव नहीं झेल पाती लेकिन फिर भी, किसी और विकल्प के अभाव में, रेल टिकट के लिए इसके सिवा कोई चारा नहीं है। हवाई यात्रा के टिकट के लिए आपके पास कई विकल्प हैं और इसका मतलब है सस्ते टिकट पाने में आसानी।

irctc.co.in: बुनियादी रूप से रेलवे टिकट आरक्षित करने वाली यह वेबसाइट अब फ्लाइट बुकिंग भी करने लगी है। साथ ही साथ भारत में यात्रा करने के लिए कई तरह के आकर्षक पैकेज भी पेश करती है, जो काफी सस्ते पड़ते हैं। चूंकि ऐसे पैकेज में यात्रा के साथ-साथ ठहरने और लोकल ट्रैवल का इंतजाम भी रेलवे ही करता है इसलिए इन्हें बहुत सुविधाजनक माना जा सकता है। हालांकि रेल टिकटों का किराया इस बात पर निर्भर नहीं करता कि आप उन्हें जल्दी बुक कराते हैं या देर से। लेकिन फिर भी, अगर महीने-दो महीने पहले रिजवेर्शन करवा लिया जाए तो टिकट मिलना आसान रहता है।

रेल टुअर इंडिया.कॉम (railtourindia.com):आईआरसीटीसी ने अपने लोकप्रिय ट्रैवल पैकेजेज के लिए यह अलग वेबसाइट पेश की है जहां किस्म-किस्म के ट्रैवल पैकेजेज के साथ-साथ फ्लाइट बुकिंग और होटल बुकिंग की सुविधा भी मौजूद है। कई लोग पूछते हैं कि वे भारतीय रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (जैसे पैलेस ऑन वील्स, महाराजा एक्सप्रेस वगैरह) के लिए बुकिंग कहां से करवा सकते हैं तो उसके लिए यही ठिकाना है। साइट पर मौजूद कुछ अच्छे पैकेजों में भारत-दर्शन (11 रातें, 12 दिन) (6190 रुपये), लैंड ऑफ मोनेस्ट्री (6 दिन का बुद्ध सर्किट) (9300 रुपये), चेन्नै- रामेश्वरम- मदुरै (चार दिन) (3210 रुपये) और जम्मू ऐंड कश्मीर पैकेज (8 दिन) (11598 रुपये) खास हैं।


हवाई टिकट :
हवाई टिकट के लिए संबंधित एअरलाइनों की अपनी वेबसाइटों का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ खास वेबसाइटें हैं-


एअर इंडिया (airindia.com)
जेट एअरवेज (jetairways.com)
इंडिगो (goindigo.in)
गोएअर (goair.in)
स्पाइसजेट (spicejet.com)



ध्यान रखें: हवाई यात्रा में अगर अच्छी डील पाने के लिए मंगलवार देर रात से लेकर गुरुवार देर रात तक का वक्त बेहतर माना जाता है। टिकट जितना जल्दी बुक करवाया जाए, उतनी ही सस्ती दर पर मिलता है, खासकर इन दिनों में। अगर आपको गुप में यात्रा करनी है तो वेबसाइट की बजाय एअरलाइन से सीधे बात करने या फिर उसके एजेंट के जरिए आगे बढ़ने में कोई बेहतर डील मिल सकती है।


कैसे पाएं सस्ते टिकट:
एअरलाइनों की वेबसाइटों पर सिर्फ उन्हीं के टिकटों की जानकारी होती है लेकिन आजकल कुछ खास किस्म की

फेयर एग्रीगेशन ऐंड कम्पेरिजन वेबसाइटें भी मौजूद हैं जो किसी खास दिन के लिए अलग-अलग एअरलाइनों की तरफ से दिए जाने वाले ऑफर्स के बीच तुलना कर बेहतर डील पेश करती हैं। हालांकि ऐसे टिकट में थोड़ा सा उनका चार्ज भी जुड़ जाता है लेकिन फिर भी कई बार ये साइटें बहुत अच्छी डील के जरिए आपको अचरज में डाल सकती हैं।

मेकमाइट्रिप.कॉम (makemytrip.com): घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट उपलब्ध कराने वाली इस वेबसाइट पर फ्लाइट के साथ-साथ होटलों की डील्स खोजने की भी सुविधा है। हालांकि अनुभवी लोग कहते हैं कि सिर्फ फ्लाइट बुक करवाना सस्ता और फायदेमंद रहता है, बनिस्पत दोनों चीजों को बुक करवाने के। यहां मौजूद Fare Calender के जरिए आप दैनिक, हफ्तावार और महीने भर में उपलब्ध सस्ती फ्लाइट्स का ब्यौरा देख सकते हैं। अगर आपको तारीख संबंधी समस्या नहीं है तो बेहतर किराये पर फ्लाइट पाने का यह अच्छा तरीका है। अगर आपकी यात्रा लंबी है और उस दौरान कई शहरों की यात्रा करनी है तो Route Planner का इस्तेमाल कीजिए जो खास तौर पर इसीलिए बनाया गया है।

यात्रा.कॉम (yatra.com)- सस्ती डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स तलाशने के लिए इस साइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो ज्यादा यात्रा करने वालों को प्रीमियर प्वाइंट्स के जरिए कुछ खास ऑफर भी देती है। Air Fare Calender के रूप में होम पेज पर ही पूरे महीने के किरायों का चार्ट देखा जा सकता है। जैसे ही कोई सस्ती फ्लाइट दिखाई दे, बुक कर लीजिए। Low Fare Alerts एक अच्छा फीचर है जो आपके पसंदीदा रूट पर सस्ती फ्लाइट मिलने पर आपको एसएमएस के जरिए खबर कर देता है। इसके Offers सेक्शन में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवल के साथ-साथ खास त्योहारों और इवेन्ट्स के मौके पर भी स्पेशल ऑफर्स दिए जाते हैं, जिन्हें आजमाना फायदे का सौदा हो सकता है।

गोआईबीबो.कॉम (goibibo.com): यह साइट बेस्ट प्राइस की गारंटी देती है। यहाँ कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं, जैसे इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर दो हजार रुपए की छूट, हर बुकिंग के साथ 5000 रुपये की फ्री शॉपिंग का ऑफर और होटलों की बुकिंग पर 666 रुपये की छूट। गोआईबीबो कई तरह के होलीडे पैकेजेज भी देती है जिनमें यात्रा, ठहरने और घूमने-फिरने से लेकर भोजन तक का इंतजाम शामिल है।

क्लियर ट्रिप.कॉम (cleartrip.com): यूं तो क्लियर ट्रिप भी सस्ते एअर टिकट मुहैया कराने वाली वेबसाइट है लेकिन इसके कुछ फीचर्स औरों से अलग हैं। जैसे अपने पसंदीदा फ्लाइट टाइम के हिसाब से सर्च करने की आजादी, एअर फेयर ग्राफ और Small World नामक फीचर जो एक तरह की ट्रैवल गाइड है। इसमें पसंदीदा डेस्टिनेशन का नाम डालने पर हर किस्म की सूचनाएं हाजिर हो जाती हैं, जैसे चित्र, देखने की जगहें, नक्शे, खाने-ठहरने की व्यवस्था और सस्ते किरायों पर उपलब्ध उड़ानें। एअर फेयर कैलेंडर और एअर फेयर एलर्ट्स भी उपलब्ध हैं। साइट फ्लाइट और होटल बुकिंग साथ-साथ कराने पर 40 फीसदी तक के डिस्काउंट का दावा करती है।

एक्सपीडिया (expedia.co.in): दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी एक्सपीडिया अब भारत के लिए पोर्टल चलाती है जिसमें होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट से लेकर देसी- विदेशी हॉलिडे पैकेजेज और वीजा संबंधी मदद की सुविधा शामिल है। हालांकि कंपनी सबसे कम दरों की गारंटी देती है लेकिन होम पेज पर ही दी गई कुछ फ्लाइट्स की सूचनाओं को देखकर ऐसा नहीं लगा। यहां सिंगापुर के लिए कम से कम 24 हजार, बैंकॉक के लिए 20 हजार और दुबई के लिए 15 हजार रुपये से ज्यादा की सस्ती डील का दावा किया गया है जबकि इन डेस्टिनेशन्स के लिए इससे सस्ती दरों पर फ्लाइट्स मिल जाती हैं। हां, इसका Last minute deals नामक फीचर जरूर औरों से अलग है, जिसे आजमाया जा सकता है। जब विमान की रवानगी में कुछ ही घंटे बच जाते हैं तब उसमें खाली रह गई सीटों को बुक करवाने के लिए इस फीचर का लाभ उठाया जा सकता है। ऐसी सीटें सस्ती दरों पर मिल जाती हैं।

सड़क के रास्ते यात्रा के लिए:

रेड बस (redbus.in): इस साइट ने ऐसे लोगों के लिए बस टिकटों की बुकिंग करवाना आसान बना दिया है जो अपनी यात्रा को पहले से प्लान करना चाहते हैं या फिर किसी दूसरे शहर में होने के कारण बस टिकट लेने नहीं पहुंच सकते। वेबसाइट जीरो बुकिंग फीस का दावा करती है लेकिन तजुर्बेकार लोग बताते हैं कि यहां बुक करवाने पर टिकट थोड़े से महंगे पड़ते हैं। हालांकि किसी दूसरे देश या शहर में रहते हुए अपना बस टिकट बुक करवाने की सुविधा भी कम नहीं है। रेड बस भारत में दस हजार से ज्यादा रूट पर बस टिकट बुक करने का दावा करती है। बुकिंग के लिए क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है और चुनिंदा शहरों में टिकट डिलीवरी के समय भुगतान की सुविधा भी है। वेबसाइट के अलावा इसके टोल फ्री नंबर 1860-300-10101 के जरिए भी बस टिकट की बुकिंग की जा सकती है।

टैक्सी बुकिंग: अगर आप किसी शहर में घूमने फिरने, एअरपोर्ट ट्रांसफर या फिर एक से दूसरे शहर के बीच यात्रा के लिए टैक्सी की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो इन ऑनलाइन ठिकानों को आजमाएँ-


- बुक कैब (bookcab.in)
- सवारी (savaari.com)
- कार बुकिंग (carbooking.org)
- मेक माइ ट्रिप (makemytrip.com )
- एक्सपीडिया (expedia.co.in)


सवारी पर 250 किलोमीटर प्रति दिन का पैकेज 3862 रुपये से शुरू होता है जबकि कार बुकिंग पर लंबी दूरियों के लिए 9 रुपये प्रति किलोमीटर से चार्ज शुरू होता है। ड्राइवर के लिए डेली चार्ज 150 रुपये अलग से लगते हैं। एक्सपीडिया पर भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी टैक्सी बुक करने की सुविधा उपलब्ध है।


3. होटल बुकिंग के लिए
अपनी डेस्टिनेशन तय हो जाने और फ्लाइट बुक हो जाने के बाद बारी आती है होटल बुकिंग की। इंटरनेट पर मौजूद कुछ वेबसाइटें होटलों से बुकिंग डेटा और ऑफर्स का ब्यौरा रखती हैं और जरूरत के लिहाज से होटल बुक करने में मदद करती हैं। बुकिंग रद्द करने की सुविधा भी ज्यादातर साइटों पर उपलब्ध है।

ट्रैवल गुरु (travelguru.com): ट्रैवल गुरु होटल बुकिंग करवाने वालों को 30 फीसदी तक डिस्काउंट का दावा करती है। उसकी पहुँच भारत के 400 शहरों में 9000 से ज्यादा होटलों तक है और विदेशों में भी लगभग डेढ़ लाख होटलों की बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। होटलों के कुछ आकर्षक पैकेज भी उपलब्ध हैं, जैसे चेन्नई और तिरुपति स्पेशल के तहत वहां दो नाइट बुक करवाने पर एक नाइट फ्री दी जा रही है। इसी तरह स्टर्लिंग हॉलीडेज के पैकेज के तहत यही ऑफर कुछ और शहरों के लिए भी उपलब्ध है। साइट बुकिंग कैंसल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लेती और पांच दिन में रिफंड की गारंटी देती है।

स्टेजिला (stayzilla.com): इसका नेटवर्क भारत के 650 शहरों के 5360 होटलों तक फैला हुआ है। इस साइट पर आप अपने बजट, सुविधाओं और भोजन के लिहाज से भी होटलों का चुनाव कर सकते हैं। होटलों को स्टार रेटिंग और ठहरने की दरों के मुताबिक अलग- अलग कैटेगरीज में रखा गया है। यहां मौजूद अच्छे ऑफर्स में नाइटबर्ड ऑफर (उसी रकम में एक्स्ट्रा रातें रुकने की सुविधा), अलीर् बर्ड ऑफर (जल्दी बुक करवाने पर सस्ती दरें मिलने का वायदा) और लास्ट मिनट डील्स (होटलों में खाली रह गए कमरों को रियायती दरों पर बुक करने की सुविधा) शामिल है।

ईजीगो (ezeego.com): भारत और विदेश में होटल बुकिंग करवाने के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प है। यहां इंटरनेशनल होटल्स पर 25 फीसदी कैशबैक का ऑफर किया जा रहा है। दो खास फीचर जो यहाँ दिखाई दिए वे हैं, चुनिंदा होटलों के विडियो और होटल एक्सपर्ट्स के साथ चैट करने की सुविधा। इस तरह की सुविधाएं और होटलों के रिव्यू देखने के बाद टूरिस्ट का काम आसान हो जाता है।

ट्रैवलमस्ती (travelmasti.com): यात्रा के ऑफर्स में दिलचस्पी रखने वालों को यहां बड़ी संख्या में देसी-विदेशी डील्स दिखाई देंगी। मिसाल के तौर पर पांच दिन की बेस्ट ऑफ लास एंजिलिस डील 48999 रुपये में और सात दिन की पैरिस- स्विट्जरलैंड डील 1,29,999 रुपये में उपलब्ध है। केरल का सात दिन का टुअर 15499 रुपये प्रति मुसाफिर, पांच दिन का सिंगापुर दौरा 32,999 रुपये और सात दिन की मॉरीशस यात्रा 49,999 रुपये में दी जा रही है। विदेश की सभी डील्स में होटल के साथ-साथ फ्लाइट टिकट भी शामिल है। जहां तक होटलों का सवाल है, भारतीय होटलों की एल्फाबेटिकल डायरेक्टरी में सैकड़ों शहरों के होटल शामिल हैं। हर होटल का ब्यौरा मौजूद है और वहां कमरा बुक करवाने की सुविधा भी है।

ट्रिप एडवाइजर (tripadviser.co.in): भारत के साथ-साथ कई और देशों में होटल बुक करने की सुविधा देने वाली यह वेबसाइट पसंदीदा शहर और तारीखें बताने पर दर्जनों होटलों का तुलनात्मक ब्यौरा मुहैया कराती है। हर होटल की स्टार रैंकिंग और यूजर रिव्यूज भी उपलब्ध हैं। इन होटलों में उपलब्ध स्पेशल ऑफर्स, पैकेज डील वगैरह की सूचना भी सर्च पेज पर ही उपलब्ध है। आप चाहें तो अपने सर्च रिजल्ट्स को बजट, प्रॉपर्टी टाइप, इलाके, होटल की श्रेणी या पर्यटकों द्वारा की गई रेटिंग के लिहाज से फिल्टर कर सकते हैं। विदेशों में यात्रा के इच्छुक लोगों को यह खास तौर पर उपयोगी महसूस होगी। Vacation Rentals नाम का फीचर इसकी खासियत है जो होटलों के अलावा लोगों के घरों या सर्विस्ड अपार्टमेंट्स में ठहरने की सुविधा का भी ब्यौरा देता है। कई पर्यटक सुरक्षा, सुविधा और सस्ती दरों के लिहाज से होटलों की बजाए ऐसे रेंटल ठिकानों में रहना पसंद करते हैं।


ट्रैवल कंपनियों की वेबसाइटें :
भारत में सक्रिय कुछ प्रसिद्ध टुअर एंड ट्रैवल कंपनियों की वेबसाइटों पर उनके ताजातरीन ऑफर्स और पैकेज डील्स देखी जा सकती हैं। अगर आप ऊपर दिए गए विकल्पों की बजाए इन कंपनियों की तरफ से प्लान की गई 'ऑल इन वन' डील्स में दिलचस्पी रखते हैं तो इन वेबसाइटों पर जाए:

केसरी (kesari.in)
राज टुअर्स (rajtravelsindia.net)
एसओटीसी (sotc.in)
कॉक्स ऐंड किंग्स (co&andkings.com)
------------------------------------------------------------------------------
साभार :बालेन्दु शर्मा दाधीच,नवभारत टाइम्स | Mar 24, 2013, 02.00AM IST
------------------------------------------------------------------------------

रविवार, 12 मई 2013

कैसे बचें स्पैम और ऑनलाइन धोखाधड़ी से


आप अगर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी स्पैम संदेशों, प्रमोशनल ईमेल्स से जूझना पड़ता होगा. लेकिन इनसे ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है वायरस और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से.
साइबर दुनिया एक ऐसी जगह हो गई है जहां सावधानी हटी तो दुर्घटना घटने की आशंका बहुत ज़्यादा है.
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय कई सावधानियां बरतनी चाहिए. हम आपके लिए लाए हैं इंटरनेट पर समस्याओं से बचने के लिए कुछ टिप्स.

एक ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

अगर आप इंटरनेट के ज़रिये ख़रीदारी करते हैं तो क्रेडिट कार्ड की सीमा कम ही रखवाएं- बीस से पचास हज़ार के आसपास.
इससे ये फायदा होगा कि अगर आपने ग़लती की तो आपको बहुत बड़ा झटका नहीं लगेगा.
कई बार बड़ी राशि के झटके से उबरने में लोगों की पूरी ज़िंदगी लग जाती है.

एंटी वायरस अपडेट रखें

आप सबने सुना होगा कि नए कंप्यूटर में सिक्योरिटी बहुत अच्छी होती है.
एपल के कंप्यूटर खासे जाने-माने हैं. हालांकि कंप्यूटर भी गलती करते हैं और हमसे-आपसे भी गलती होती है.
इसलिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर या एंटी वायरस सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें. इससे नए वायरसों को पहचानने में मदद मिलेगी.

मोबाइल यूज़र रखें विशेष ध्यान


इंटरनेट सर्फ़ करते हुए सुरक्षा का ख़्याल रखा जाना चाहिए
अगर आप मोबाइल के ज़रिए शॉपिंग करते हैं या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो खास ध्यान रखें.
इस्तेमाल के बाद देख लें कि मोबाइल लॉक हो गया है.
जल्दबाज़ी में मोबाइल लॉक हुए बिना जेब में रखे जाने से कोई भी गलत बटन दब सकता है और आप नुकसान में पड़ सकते हैं.

ब्राउज़र अपडेट रखें

ब्राउजर यानी इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम, मोज़िला और सफारी जैसे ब्राउज़र.
जिस किसी भी सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हों चाहे वो विंडोज़ हो, मैक या लाइनेक्स ब्राउज़र बिल्कुल अपडेट रखें.
नए ब्राउज़र का काम खतरनाक साइटों को चेक करना भी होता है.

सिक्योर प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करें

सिक्योर प्रोटोकॉल यानी जो लिंक खुले उसके ऊपर HTTPS है या नहीं.
यहां S सबसे ज़रुरी है. ये उन वेबसाइटों के लिए जिसके ज़रिए आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं.
अगर S नहीं है लिंक में तो खरीदारी करने से पहले दस बार सोचें.

लिंक्स क्लिक न करें


ट्विटर पर पिछले दिनों बड़ी मात्रा में स्पैम संदेश आए हैं जिनसे सावधान रहने की ज़रुरत है.
सोशल मीडिया पर या ईमेल पर जब परिचित या अपरिचित कोई लिंक भेजे जिसमें कोई आम सा या चौंकाने वाला संदेश हो.
मसलन - हैलो, ये लिंक बहुत अच्छा है.
ये तुम्हारी फोटो है या अरे ये कैसी फोटो है तुम्हारी.
ऐसे संदेशों वाले लिंक आम तौर पर वायरस होते हैं.
एक बार क्लिक किया तो ये फिर आपकी प्रोफाइल को करप्ट कर देते हैं.
ईमेल पर अनजाने लोगों या कंपनियों से आने वाले बिजनेस प्रस्तावों के ज़रिए धोखाधड़ी आम हो गई है. इनसे बचें.

पासवर्ड

पासवर्ड सबसे ज़रूरी हिस्सा हैं आपकी सुरक्षा का.
पासवर्ड कभी भी अपने परिवार वालों के नाम पर या अपने बच्चों के बर्थडे की तारीखों से न रखें.ये हैक करने में आसान होते हैं.
पासवर्ड में अक्षर, नंबर और संकेतों का इस्तेमाल करें.
कुछ कुछ समय पर इसे बदलते रहें.
किसी भी वेबसाइट पर पासवर्ड याद रखने के विकल्प रिमेंमबर मी को क्लिक न करें.

बढ़िया पासवर्ड की ज़रूरी चीज़ें

इसमें कोई शब्द न हो, जैसे किसी का नाम.अक्षर मिले जुले हों कोई कैपिटल में कोई स्माल में.
कम से कम दस अक्षरों का हो पासवर्ड.
अलग अलग साइटों के पासवर्ड अलग अलग रखें.
पासवर्ड लगातार बदलते रहें.                                                                                              साभार:बी बी सी 

सोमवार, 11 मार्च 2013

"Readon TV Software"



आज के दौर में ऑनलाइन टीवी देखना अब कोई नयी बात नही रह गयी है।परन्तु अपने पसंदीदा चैनलों को देखने के लिए कई कई वेब साईट का चक्कर लगाना पड़ता है।इन्ही सब परेशानी को देखते हुए आज मैं आपके सामने Readon TV Movies Radio Player का सॉफ्टवेयर लाया हूँ।इसको एक बार इंस्टाल कर  लेने के बाद बार बार नये नये website पर जाने की जरूरत नही। इस प्लेयर से आप वर्ल्ड के लगभग एक हजार चैनलों को देख सकते हैं। इसमें कई आप्सन हैं टीवी,मूवीज और रेडियो को सलेक्सन करने का।इसे मैं कई सालों  से उपयोग में ला रहा हूँ,कोई परेशानी नही है।इसमें Youtube भी खोल सकते हैं।

इस इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने और देखने के लिए आपके कंप्यूटर में कुछ इन सुविधाओ का होना जरूरी है ...

· NET Framework 2.0
· Windows Media Player 7.0 or above
· Real Player or Real Alternative.
· Adobe Flash Player 10 and above
· Internet Explorer 6.0 or above.
आप यहाँ पर  पर क्लिक कर  सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर  सकते हैं।यह जिप फाइल है इसे अनजिप करना होगा।

गुरुवार, 7 मार्च 2013

Graphics-animation-gif




 

1PICTURE ANIMATION100.000 free animated pictures and cliparts.
2WISH A FRIENDPhoto fun/effect,birthday wishes,age calculator,graphics & more
3DESI COMMENTSGraphics,FB cover,comments,flash,scraps & more
4CACCIOPPOLPAll-in all animation picture,border line & more
5ZINGERBUG                 Graphic,comments & giltters,blog background,cursrs,dingbat generator
6GOODLIGHT SCRAPOrkut Scraps, Quotes with Graphics, Animated Glitter Images, Greetings, Photo Scraps Wishes, Animated gif
7RAPID MAZAGraphics,scraps,flash & musical scraps
8GIF MIXGifs online: 19,409 # Smileys online: 3,884 # 3D-Smileys online: 875 # Avatars online: 1,469
9PAGE PLUGINcomments generators and photo cubes to banner makers, photo puzzles and glitter text generators
10PIC GIFMore than 400.000 gifs and graphics as alphabets,graphics,avtars,name,coloring pages,cursors code.All gifs have their own code to place them on your website, profile, blog.
11DAZZALE JUCTIONGraphics,comments,greeting,FB cover,background code,more generator
12SETKITWallpost,greeting,graphics,facebook cover,comments,animations.
13REAL GILTTERGet all the Glitter Graphics,Lots of Glitter Texts and Glitter Comments with codes,
14WALLPAPERZ Wallpaper and animeted photo
15HEATHER ANIM.Animeted photos
16 ANIMETED GIFAnimeted photos,cartoon clock,115,653 Animated Gifs
17 FLASH VORTEX Text,Banner,Botton,Clock Generator
18Animation-Border lineAnimation photo,line
19MALLUBARGlitter Animations and Glitter Scraps with Glitter Graphics Creators.
20
यदि आप animated image के शौक़ीन है तो उपर दिए गये websites आपके काम आ सकती हैं।  आप इनसे अपने मन पसंद के images डाउनलोड कर सकते है।

मंगलवार, 5 मार्च 2013

HTML Border code


  प्रिय मित्रो, यह पोस्ट आपसब  के ही अनुरोध पर लिख रहा हूँ। कई ब्लॉगर मित्रो ने मेल और टिप्पड़ियों से निचे लिखे बॉर्डर कोड के बारे में पूछा था।मैं कोई तकनिकी जानकर तो हूँ नही,सो सरल भाषा में में ही बता पाउँगा की कैसे मैं इन्हें प्रयोग में लाता  हूँ। अगर किसी तकनिकी ब्लॉगर के कॉपीराइट का उलंघन हो रहा हो तो सूचित करेंगे। क्योंकि पिछले दिनों कई विवादों को देखा है की यह  मेरा कन्टेन्ट  है तो यह मेरा।

 उपर लिखे बॉक्स का कोड नीचे है,कलर आप अपने मनपसन्द का लिख सकते है। आप को मालूम ही होगा इस कोड को पोस्ट के html मोड में लिखना है,बेशक कोड लिखने के बाद आप कम्पोज मोड में आ कर बॉक्स में टेक्स्ट लिख सकते हैं।


<div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
<div style="background-color: maroon; border: 5px solid midnightblue; color: white; height: 100px; padding: 5px; width: 540px;">
&nbsp;अपना टेक्स्ट यहाँ लिंखे.</div>



आप डबल बॉर्डर में भी टेक्स्ट लिख सकते है,इसका कोड निचे लिख रहा हूँ। इसमें भी आप अपनी पसन्द के कलर चेंज कर सकते है।


<div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
<br />
<div class="text-shadow">
&nbsp;</div>
<div style="border: 4px solid orange;">
<div style="border: 4px solid green; margin: 4px;">
<br />
<br />
<br /></div>
</div>
</div>

 

आप नीचे दिए कोड से सिंगल बॉर्डर में भी टेक्स्ट लिख सकते है।इसका भी कलर,लम्बाई और चौड़ाई सेट कर  सकते हैं।

<div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
<div style="border: 5px solid blue; height: 208px; width: 600px;">
अपना टेक्स्ट यहाँ लिंखे</div>
</div>

इस सुन्दर बॉर्डर का कोड नीचे है, इस में भी वहीं प्रकिया है कलर ,लम्बाई और चौड़ाई सेट करने के लिये। यह आपकी सुझ-बुझ पर निर्भर करता हैकी आप कैसे लिखना चाहते हैं।

<div maroon="" style="border: 12px ridge green; height: 200px; width: 550px;">
<div center="">
<span style="font-size: large;">अपना टेक्स्ट यहाँ लिंखे</span>
</div>

अब आपके लिए कलर के कोड और नाम भी लिख रहा हूँ ,यहाँ से आप कलर कोड और नाम का चयन कर  सकते है।


The following table contains the color names that are recognized by most, if not all, modern browsers. Most of these are from the list of X11 color names distributed with the X Window System. These color names were standardized by SVG 1.0.

Color Name

Hex Code
RGB

Decimal Code
RGB
Reds
Pinks
Oranges
Yellows
Purples
Color Name
Hex Code
RGB
Decimal Code
RGB
Greens
Blues/Cyans

 




आशा है यह आपके लिए लाभप्रद होगा,यदि कोई तकनीकी ब्लॉगर इसमें सुधार करना चाहें तो निःसंकोच अपनी राय देने का कष्ट करें।