आज के दौर में ऑनलाइन टीवी देखना अब कोई नयी बात नही रह गयी है।परन्तु अपने पसंदीदा चैनलों को देखने के लिए कई कई वेब साईट का चक्कर लगाना पड़ता है।इन्ही सब परेशानी को देखते हुए आज मैं आपके सामने Readon TV Movies Radio Player का सॉफ्टवेयर लाया हूँ।इसको एक बार इंस्टाल कर लेने के बाद बार बार नये नये website पर जाने की जरूरत नही। इस प्लेयर से आप वर्ल्ड के लगभग एक हजार चैनलों को देख सकते हैं। इसमें कई आप्सन हैं टीवी,मूवीज और रेडियो को सलेक्सन करने का।इसे मैं कई सालों से उपयोग में ला रहा हूँ,कोई परेशानी नही है।इसमें Youtube भी खोल सकते हैं।
इस इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने और देखने के लिए आपके कंप्यूटर में कुछ इन सुविधाओ का होना जरूरी है ...
· NET Framework 2.0
· Windows Media Player 7.0 or above
· Real Player or Real Alternative.
· Adobe Flash Player 10 and above
· Internet Explorer 6.0 or above.
आप यहाँ पर पर क्लिक कर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।यह जिप फाइल है इसे अनजिप करना होगा।